0
0
Read Time25 Second
काल है सबसे बड़ा
इससे बड़ा न कोय
जो काल करना चाहे
वही घटित हो जाये
मुठ्ठी से रेत की तरह
काल फिसलता जाये
फिर भी हर कोई
काल मे समा जाये
कालो का काल ही तो
सारे जगत का नियन्ता है
जिसे कहते महाकाल
वही जगत अभियन्ता है।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
500