मौत का खेल

0 0
Read Time4 Minute, 16 Second

यमराज मुर्दो की बैठकर रहे थे। वे जानना चाह रहे थे कि उनके पास इतने
मुर्दे अचानक कैसे से आ रहे हैं। वे अपने मातहत कर्मचारियों और मुर्दो से
पूछ रहे थे कि वे आखिर इतनी बड़ी संख्या में क्यों और कैसे आ रहे हैं।
इससे पूर्व उनके पास आने वालों की संख्या कम होती थी। इसी के आधार पर वे
स्वर्ग और नरक का निपटारा करते थे। मुर्दो की संख्या के आधार पर ही उनके
पास कर्मचारियों की भी संख्या है। तभी एक मातहत कर्मचारियों ने उन्हें
बताया कि महाराज ज्यादातर मुर्दे कोरोना महामारी की वजह से यहां आ रहे
हैं। कुछ लोग कोरोना के डर से मौत के शिकार हुए हैं तो कुछ लोग लचर
स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण। यह सुनकर यमराज दंग रह गये। वे बोले जिस
राज्य से ये लोग आ रहे हैं वहां की सरकारों ने लगता है इन्हें बचाने का
कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने सोचा उनकी धरती का बोझ उतर गया।

तभी एक अर्दली राज्यों की सूची लेकर आया और यमराज को दिखाने लगा। कहा सर
कई राज्यों ने मौत के जो आंकड़े जारी किये हैं। उससे ज्यादा संख्या में
हमारे पास मुर्दे हैं। इससे जाहिर होता है कि या तो ये मुर्दे सरकारी
योजनाओं को धत्ता बताकर हमारे पास आ गये हैं या सरकार खुद मौत के आंकड़ों
को छिपा रही है।

तभी एक मुर्दे ने कहा महाराज मैं तो घर पर ही कोरोना की मौत मरा था लेकिन
चिकित्सकों ने मेरा जो डेथ सर्टिफिकेट जारी किया उसमें लिखा है कार्डियाक
अरेस्ट। इस आधार पर कहा जा सकता है कि सरकार मौत के आंकड़ों को पूरी तरह
से छिपा रही है। प्रदेश की सरकारें यह नहीं बताना चाहती थी कि मेरे राज्य
में ज्यादातर लोग कोरोना की मौत मर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि उनकी
बदनामी नहीं हो और अदालतें न कहें कि सरकार मरीजों को बचाने के लिए कुछ
नहीं कर रही हैं।

यह सुनकर यमराज ने गहरी सांस ली और कहा एक तो सरकारें अपने मरीजों को
ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा रही हैं। उपर से जो लोग मर रहे हैं उनके आंकड़े
भी छिपा रही है। इससे लगता है कि कुछ न कुछ साजिश चल रहा है। सरकारें
सोचती हैं कि अपनी अव्यवस्था का ठीकरा यमराज पर फोड़ दो ताकि लोग यमराज को
कोस कर रोते रहें। लोग कहें कि कोरोना की वजह भी यमराज हैं। आखिर मेरे
पास भी तो मुर्दो को रखने के लिए जगह कम है। मुझे तो लगता है कि स्वर्ग
और नरक के अलावा कोई अन्य जगह की तलाष करनी होगी ताकि इतने मुर्दो को रखा
जा सके।

इसी बीच एक दूसरा मुर्दा खड़ा हो गया और कहा महाराज मैं तो श्मशान में
मुर्दो की सूची तैयार करते हुए यहां तक पहुंच गया। सरकार ने मुझे मुर्दो
की सूची तैयार करने का जिम्मा सौंपा था। लेकिन महंगाई डायन की तरह कोरोना
डायन मुझे भी निगल गयी। मैने ऑक्सीजन के अभाव में तड़प-तड़पकर जान दे दी।
लेकिन मुझे ऑक्सीजन नहीं मिला।

इस पर यमराज ने अफसोस जाहिर किया और अपने अर्दली को कहा कि आज ही ट्विट
कर दो कि राज्य सरकारें कोरना की मौत पर हवाबाजी न करें बल्कि मरीजों को
हवा उपलब्ध करायें। हवा है तो लोग हैं। लोग हैं तो सरकारें हैं।

नवेन्दु उन्मेष
रांची(झारखंड)

matruadmin

Next Post

साहित्यकार *अनिता मंदिलवार "सपना"* को इंडियन आर्ट डे के अवसर पर *इंडियन आर्टिस्ट अवार्ड

Fri May 7 , 2021
साहित्यकार अनिता मंदिलवार सपना अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़ को सागर कला भवन, एस बी सागर इन्स्टीट्यूट आफ आर्ट यू पी एवं रिया जनसेवा एवं शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा इंडियन आर्टिस्ट अवार्ड 2021* से सात मई को इंडियन आर्ट डे के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा । यह अवार्ड उत्कृष्ट रचना के […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।