अम्बे माँ

0 0
Read Time1 Minute, 6 Second

अम्बे माँ का दरबार,
खुशियों का है भंडार।
मैया देती है सबको,
खुशियाँ अपार।
अम्बे माँ का……..

माथे पे बिंदिया सोहे,
कानों में कुंडल।
गले पुष्प माला सोहे,
पैरों में पायल।
होकर सिंह पे सवार,
लेकर हाथों में तलवार।
मैया देती है सबको,
खुशियाँ अपार।
अम्बे माँ का………..

झोली सबकी भरती मैया,
देती धन धान्य है।
शक्ति भी देती मैया,
देती सबको ज्ञान है।
हर विपदा को देती टाल,
बनती हम सबकी है ढाल।
मैया देती है सबको ,
खुशियाँ अपार।
अम्बे माँ का………..

भक्तों की रक्षक मैया,
दुष्टों की काल है।
ममता की सागर मैया,
करती बेड़ा पार है।
भक्त जो जाएँ तेरे द्वार,
मिट जाएँ उनके कष्ट हज़ार।
मैया देती है सबको ,
खुशियाँ अपार।
अम्बे माँ का…………

स्वरचित
सपना (स. अ.)
प्रा.वि.-उजीतीपुर
वि.ख.-भाग्यनगर
जनपद-औरैया

matruadmin

Next Post

संवत 2078 दे आपको..

Tue Apr 13 , 2021
करे न कोई गम अब जाते हुए 2077 संवत का। जो बीता सो बीता अब गुजर गया साल। सिखा गया जाते जाते लोगों के दिलमें प्रेमभाव। नहीं आया विपत्ति में धनदौलत अबकी बार। भूला कर अपने सारे गम करे नई सोच के साथ शुरूआत।। नया साल दे आपको, मन माफिक […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।