वनमाली सृजन पीठ की इंदौर शाखा का हुआ उद्घाटन

0 0
Read Time3 Minute, 8 Second

इन्दौर। साहित्य के उत्थान को लक्ष्य रखकर रबिन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय व आईसेक्ट द्वारा स्थापित वनमाली सृजन पीठ की इन्दौर शाखा का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. योगेन्द्र नाथ शुक्ल, अध्यक्षता प्रो. रुपाली सारये, विशिष्ट अतिथि मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ व प्रो. अखिलेश राव के कर कमलों से हुआ।
कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन क्षेत्रीय संचालक अभिजीत चौबे ने किया।
विशेष अतिथि डॉ. अखिलेश राव ने अपने संबोधन में कहा कि ‘माखन दादा और चौबे जी के एक केंद्र खण्डवा से ही वनमाली की यात्रा जुड़ी है। अब इन्दौर में शाखा के माध्यम से साहित्य समाज में ऊर्जा बढ़ेगी।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने कहा कि ‘शहर इन्दौर आयोजन मूलक शहर बन रहा है, चूँकि प्रदेश की साहित्यिक राजधानी भी माना जाता है, ऐसे दौर में सृजन पीठ का दायित्व प्रयोजनमूलक अधिक हो। साथ ही, हिन्दी का समाज पाठकों से दूर हो रहा है, तब सृजन पीठ को सारथी की भाँति अपने रथ पर पाठक रूपी अर्जुन को बैठना होगा, तभी इस साहित्यिक महाभारत में विजय मिलेगी।

आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. योगेंद्र नाथ शुक्ल ने कहा कि ‘साहित्य, कला ही हमारी भारतीय संस्कृति के प्राण हैं। हमारी इस संस्कृति को मुगल और अंग्रेज साम्राज्य नहीं मिटा पाए वह दुर्भाग्य से आज हम मिटते हुए देख रहे हैं। आज इस संस्कृति को बचाना ही सच्ची राष्ट्रीयता है। जो कार्य हमारा शासन अब तक नहीं कर पाया वह काम बखूबी “वनमाली” संस्था कर रही है। यदि ऐसी निष्ठावान संस्थाएं हर शहर में स्थापित हो जाएं तो आज भी समाज को बदला जा सकता है।’

अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. रुपाली सारये ने सृजन पीठ की स्थापना पर बधाई देते हुए कहा कि शहर भी स्वीकार कर युवाओं के लिए अच्छे अवसर उपलब्ध करवाएं जाएँ तभी सार्थकता है।’
आयोजन में कवि पारस बिरला व यश पटेल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मणिमाला शर्मा ने व आभार गंगा वर्मा ने माना।

matruadmin

Next Post

लघुकथा सर्वाधिक आकर्षित करने वाली विधा है-डॉ विकास दवे

Tue Nov 19 , 2024
इन्दौर। नगर की साहित्यिक संस्था क्षितिज के द्वारा आयोजित किए गए सप्तम अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन 2024 में अध्यक्ष पद से बोलते हुए साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे ने कहा कि, “लघुकथा का शिल्प अद्भुत होता है और यह सर्वाधिक आकर्षित करने वाली विधा है। आज के समय […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।