जीवन बीमा

0 0
Read Time1 Minute, 37 Second

सामने पति की लाश पड़ी थी और पूनम चुपचाप गुमसुम सी निहारे जा रही थी । उसके आंसू न जाने कौन पी गया…। अभी उसके हाथों पर लगी मेहंदी का रंग भी फीका न पड़ा, कि एक भयानक रोड एक्सीडेंट में रमन को पूनम से हमेशा- हमेशा के लिए जुदा कर दिया ।

कुछ दिन बाद विधवा पूनम को उसके ससुराल वाले तरह-तरह के ताने मारने लगे । उपेक्षाओं की शिकार पूनम हृदय पर पत्थर रखकर सब सहने लगी ।

एक दिन पूनम के माता-पिता ने उसके ससुराल वालों से पूनम के छोटे देवर के साथ विवाह की बात चलाई ही थी, कि पूनम की सास ने हंगामा खड़ा कर दिया –
‍‌‍‍ ‘अरे इस डायन ने शादी के तीन दिन बाद ही मेरा बेटा खा लिया और अब छोटे बेटे की भी बलि चढ़वा दूं… हम तो इस अशुभ लुगाई को किसी भी कीमत पर घर में न रखेंगे ।’

पूनम के माता -पिता ने लाख हाथ -पैर जोड़े पर बात न बन सकी ।

एक दिन अचानक से पूनम के ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा । पता चला कि रमन ने एक बीमा पॉलिसी खरीद रखी थी । उसी जीवन बीमा की राशि बारह लाख पूनम को मिलने वाले थे…।

  • मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
    फतेहाबाद,आगरा

matruadmin

Next Post

होना ही था

Sat Mar 20 , 2021
मेरे देश का सम्मान होना ही था लबों पर मुस्कान होना ही था मेरे मुल्क से है कितनी चाहत सच कहूं अभिमान होना ही था साया हो सर पर गर माँ पिता का काम जो हो आसान होना ही था रब की होती है बड़ी मेहरबानी समस्या कोई हो निदान […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।