जीत लो

0 0
Read Time47 Second

ये गगन ये धरा,
ये मौसम हसीं।
चलो तुम सदा ,
रुको ना कभी।

सागर की लहरें,
नदिया की धारा।
कुछ बताएं हमें,
समझो इशारा।

ना रुकना कभी ,
चलते रहना सभी।
मिले उर्वर धरा,
या बंजर जमीं।

मिले पुष्प ,कंटक,
या पतझड़ कभी।
मिले रोशन जहां,
या अँधेरी गली।

चूम लो तुम गगन,
तुम जमीं नाप लो।
ना डिगे मन कभी,
धैर्य धरा सा धरो।

शीश झुके ना कभी,
ऐसा भूधर बनो,
छत्रछाया मिले ,
ऐसा अम्बर बनो।

मुश्किलों पर करो,
तुम सदा ही फतह।
बनाओ दिलों में,
सदा तुम जगह ।

बन सितारा चमको,
गगन में सदा।
जीत लो ये जहाँ,
यही है कामना ।

स्वरचित
सपना (स. अ.)
जनपद-औरैया

matruadmin

Next Post

युग परिवर्तक

Wed Feb 24 , 2021
सदा गुलाब से खिलते रहो कांटो के संग भले ही रहो सद्कर्मो की महक फैले ऐसा सदाचरण करते रहो कलियुग की इस कोठरी में बेदाग हमेशा बने रहो सतयुग आहट हो चुकी है कलियुग उम्र बीत चुकी है तमस बाद उजाला निकलेगा आशाओ का दीपक जलेगा युग परिवर्तन के नायक […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।