साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा 13 दिसंबर 2020 रविवार को नव निर्मित गुजरात इकाई का उद्घाटन समारोह किया गया , इसी शुभ अवसर पर आ. कुमार रोहित रोज़ जी का भी वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया , उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष महोदय आ . राजवीर सिंह मंत्र जी , सह अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी, मीडिया प्रभारी आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गुरूदेव आ. डॉ राकेश सक्सेना जी , पश्चिम बंगाल इकाई का अध्यक्ष आ. कलावती कर्वा दीदी जी, झारखंड इकाई के अध्यक्ष आ. भारत भूषण पाठक जी , एवं साहित्य संगम संस्थान के सभी इकाइयों, सभी शालाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे , कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ अंजना संधीर जी , विशिष्ट अतिथि आ. भारत भूषण शास्त्री जी , मुख्य अतिथि आ. नरोत्तम दत्त मिश्रा जी , आ. वाचस्पति डॉ कुलवंत जी , आ. अशोक चौधरी साहब जी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहें । आ. मनोज कुमार पुरोहित जी को राजस्थान इकाई के अध्यक्ष पद, आ. दीपमाला तिवारी जी को मुख्य मंच का पंच परमेश्वर, आ. ऐश्वर्या सिन्हा चित्रांश जी को मुख्य मंच का अलंकरणकर्त्तु, आ. रतन कुमार शर्मा जी को गुजरात इकाई का अध्यक्ष , आ. गोकुल बहादुर ( क्षत्रिय ) जी को गुजरात इकाई का पंच परमेश्वर , आ. सोनल ओमर जी को गुजरात इकाई का सचिव , आ. ज्योति कुमारी जी को गुजरात इकाई का अलंकरण प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया , इस
देश के लगभग 150 साहित्यकारों ने काव्य पाठ किये, उन सभी साहित्यकारों को नागरी उन्नयन सम्मान से सम्मानित किया गया । आ.कुसुमलता कुसुम जी,आ.नवीन भट्ट नीर जी व आ. वीणा वैष्णव रागिनी जी की रचनाएं पर आधारित आहुति पुस्तिका का विमोचन किया गया , पूज्यपाद स्वामी वेदानंद सरस्वती जी ने भी अपना आशीर्वाद दिए .