1
0
Read Time37 Second
देखो बच्चों मदारी आया,
बन्दर और बंदरिया लाया।
कपड़े पहने हैं रंग-बिरंगे,
संग में लिए हैं लाठी-डण्डे।
आँखें हैं उसकी छोटी-छोटी,
भौंह है उसकी मोटी-मोटी।
कभी उछलता कभी कूदता,
कभी छड़ी लेकर है चलता।
नाक है उसकी छोटी-छोटी,
लम्बी दुम है उसकी मोटी।
ठुमक-ठुमक कर नाच दिखाता,
सलाम के लिए वह हाथ उठाता।
कभी कमर पर हाथ है रखता,
कभी हाथ से नाक रगड़ता।
देखो बच्चों मदारी आया
#अजय कुमार वर्मा
Post Views:
402