0
0
Read Time39 Second
गलती अगर की है हमने
माफी मांगे ,करे पश्चाताप
मन की बेचैनी दूर हो जाएगी
नही रहेगा मन मे सन्ताप
गलती फिर से कभी न हो
रखिए बस इतना ही ध्यान
शांतिमय तन मन होगा
रूहानियत देगा परमात्म ज्ञान
जो कहते हम है गलती के पुतले
बिन संकल्प वह कभी न सुधरे
गलती का प्रायश्चित भी करो
मन,वचन,कर्म सब समान करो
जिंदगी मे निर्मलता आ जायेगी
जीवन की समस्या हल हो जायेगी।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
443