हमने अपने-पराये देखे

0 0
Read Time56 Second

हमने अपने-पराये देखे
ख्वाब बड़े-बड़े सुहाने देखे

गम का सागर देखा
खुशियों का पिटारा देखा

धूप-छाँव का खेल निराला देखा
अपनों का अपनों पर सितम भी देखा

हमने अपने-पराये देखे
ख्वाब बड़े-बड़े सुहाने देखे

चाहने वालों को भी नफरत करते देखा
हमने जमाने को पल-पल रंग बदलते देखा

निराशाओं में आशा को पलते देखा
हमने सूखे चेहरों को हंसते-मुस्काते देखा

हमने अपने-पराये देखे
ख्वाब बड़े-बड़े सुहाने देखे

सुविधाओं को घुट-घुट मरते देखा
असुविधाओं को पलते-बढ़ते देखा

हमने जग को नजदीक से देखा
संसार को संसार की नजर से देखा |

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
आगरा(उत्तरप्रदेश)

matruadmin

Next Post

दिए जो तूने गम,उनको अब भुलाना पड़ेगा

Wed Sep 2 , 2020
दिए जो गम तूने,उनको अब भुलाना पड़ेगा। नहीं तो मौत को गले भी अब लगाना पड़ेगा। कर कर तेरा इंतजार,आंखो को सुला न सकी अब इन नींद भरी आंखो को सुलाना पड़ेगा। बसी जो यादे मेरे दिल में हमेशा तड़फती है। कभी तो इन यादों को दिल से भुलाना पड़ेगा […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।