विहिप दिल्ली के अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी मिले राहुल के परिजनों से
नई दिल्ली। सितम्बर 1, 2020। विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) ने आज माँग की है कि राजधानी दिल्ली में चार इस्लामिक जिहादियों की म़ोब लिंचिंग के शिकार राहुल के परिवार की उचित आर्थिक सहायतार्थ दिल्ली सरकार अबिलम्ब कदम उठाए तथा परिवार को सम्बल प्रदान करे. आज सायं 4 बजे विहिप दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विजय शंकर तिवारी जिहादी लिंचिग के शिकार मृतक राहुल के जवाहर केंप, कीर्ति नगर स्थित उसके घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
23 वर्षीय राहुल अपने पीछे बीमार माता-पिता, पत्नी तथा एक 4 वर्षीय बेटा छोड़ गया है. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. राहुल के 56 वर्षीय पिता रघुवीर सिंह ने रोते हुए बताया कि मैं और मेरी पत्नी गुड्डी देवी तो दोनों बीमार ही रहते हैं. ऐसे में राहुल के अलावा हमारा कोई अन्य सहारा ना था. अब राहुल के 4 वर्षीय बेटे व युवा पत्नी पूजा का भविष्य भी पूरी तरह अन्धकारमय है. सरकार कुछ करे तो हमारा भविष्य संवर सकता है अन्यथा हमारा तो सब कुछ लूट लिया उन हत्यारे जिहादियों ने.
पीड़ित परिवार से मिलाने के तुरंत बाद विहिप प्रांत अध्यक्ष ने एक पत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिख कर माँग की कि वे अबिलम्ब इस्लामिक जिहादियों के शिकार बने मृतक राहुल के परिजनों को अबिलम्ब आर्थिक सहायता राशि दें. जिससे परिवार अपना गुजर बसर कर सके. उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा है कि यह राशि पहले किसी अन्य को दी गई सहायता राशि से कम ना हो अन्यथा आपके सैक्यूलरवाद पर प्रश्नचिन्ह लगेगा।
ज्ञातव्य रहे कि देश की राजधानी दिल्ली में गत शुक्रवार प्रात: काल सरे आम एक पार्क में पेड़ से बांधकर 23 वर्षीय युवक राहुल की लाठी डंडे व लोही के सरिये से पीट-पीट कर मुश्ताक़, शिराज़, अनीश तथा इश्तिहार नामक चार मुसलमानों ने नृशंस हत्या कर दी थी. हत्यारों के पडौसी शेष कुमार द्वारा बार बार अनुनय विनय व समझाने के बावजूद वे जिहादी टस से मस नहीं हुए.
किसी गैर हिन्दू के मरने पर तुरंत दुःख दर्द साझा करने वाले दिल्ली के मुख्य मंत्री द्वारा राहुल के परिजनों की उपेक्षा पर विहिप ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा है कि क्या राहुल के परिजनों का यही दोष है कि वे हिन्दू हैं या इसलिए कि सभी म़ोब लिंचर मुसलमान हैं?
जारीकर्ता
विनोद बंसल
राष्ट्रीय प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद