एक ओर जहां अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी गई हैं वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में बनाया गया डॉं दशरथ मसानिया द्वारा रामायण पहेली चालीसा बच्चों में बहुत लोकप्रिय हो रहा है ।
उल्लेखनीय है इस चालीसा में 40 चौपाइयों के माध्यम से 40 पहेलियां तैयार की गई हैं जो पूर्णतया भगवान राम के आदर्श पर स्थापित है । एक ओर जहां इन चौपाइयों के गायन से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर नैतिकता और भारतीय संस्कृति का भी खेल खेल में अध्ययन हो रहा है।शिक्षण के साथ मनोरंजन की इस पहल का शिक्षा जगत ने स्वागत किया है।
रामायण की पहेलियां बच्चों के लिए उत्सुकता भी पैदा कर रही हैं। परिवार में पौराणिक लोक कथाओं का आकर्षण बड़ा है।
दशरथ मसानिया
Read Time1 Minute, 6 Second