जिधर को देखो,
जिधर को ताको
हर तरफ मोबाइल
दिखता है हमको ।
क्योंकि ?
यह तो डिजिटल दुनिया
ही हो गई है ।
अभी से पचास साल पहले
ना था कोई सिस्टम ऐसा !
कबूतर से संदेश भेजते थे सब
पर इस डिजिटल दुनिया
को तो देखो !
बस एक बटन दबाया,
और हो गया संदेश सेंड ।
पता नही;
और क्या-क्या ?
होना बाकी है
इस डिजिटल दुनिया में ।
लगता है कुछ ही सालों में,
हर चीज हो जाएगा
डिजिटल
तो क्या करेगा आदमी
इस दुनिया में रहकर
केवल आराम !
और क्या ?
हर काम होगा रोबोटिक,
और इन्सान बन जाएगा
एक पुतला !
#सौरभ कुमार ठाकुर
मुजफ्फरपुर(बिहार)