दिल्ली।
वर्ष 2020 में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा सी आर सैनी पब्लिक स्कूल, नांगलोई, दिल्ली से पूजा सैनी एवं अनिता रानी, पराग ज्योति पब्लिक स्कूल, दिल्ली से चंद्रमणि चौधरी व जे.एम इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका से शीतल मारवाह एवं अनुराधा को मातृभाषा संस्थान की दिल्ली प्रदेश संयोजिका भावना शर्मा द्वारा विद्या रत्न सम्मान 2020 प्रदान किया गया।
उक्त सम्मान संस्थान द्वारा उन शिक्षकों को दिया गया, जिनके द्वारा हिन्दी विषय का अध्यापन करके छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में हिन्दी विषय में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इस अवसर पर संस्थान की संयोजिका भावना शर्मा ने बताया कि ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान देश भर में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए एवं इसे भारत की राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में भावी पीढ़ी में हिन्दी के प्रति प्रेम जागृत हो एवं उसमें अध्यापन की गुणवत्ता स्थापित हो, इसी उद्देश्य से जिन छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में हिन्दी विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें उपहार दिए एवं जिन शिक्षकों द्वारा उन्हें अध्यापन करवाया गया, उन्हें संस्थान द्वारा विद्या रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।’
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने सम्मानित गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘हिन्दी पढ़ाने वाले गुरुजन हिन्दी की धरोहर हैं, जिनके कारण ही हिन्दी के प्रति निष्ठा बच्चों में जागृत होती है। संस्थान ऐसे सभी गुरुजनों का आभारी है।’
विद्यारत्न सम्मान प्राप्त सभी शिक्षकों को मातृभाषा उन्नयन संस्थान के सदस्यों द्वारा बधाई प्रेषित दी गई।