बजट के माध्यम से
आधुनिक होंगे गाँव
सोलर के उपकरणों से
चमकेगी शहर की गलियाँ
गरीबों,मजदूरों, किसानो और
महिलाओ की शक्ति
सभी क्षेत्रों में योजनाओं से होगी वृद्धि
राष्ट्र की जरूर बढेगी आर्थिक समृद्धि ।
अमीरो की मुनाफाखोरी पर लगाम
हाय-हाय यह गरीबों का सौभाग्य
अतिरिक्त टैक्स कम
गरीबों के लिए लाएगा
अनेक वित्तीय उपहार।
टेक्स स्लैब में बदलाव
पाँच लाख आमदनी वालो को
टैक्स देने का अधिकार नही
मध्यम वर्ग गरीबो के लिए उपहार
टैक्स फ्री पाँच लाख पार।
अन्नदाता का खास
सोलर पंप की बाँट
महिलाओ की पूरी आस
लाखों का लोन पास।
आयुष्मान उज्जवला
मातृत्व का बढा रहेगा विश्वास ।
सभी वर्गो का ख्याल
सबका साथ और बिस्तार
होम योजना स्वास्थ को रफ्तार
मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान
2022 तक दूगूने दाम और सभी को मकान
ज्ञान विज्ञान से भी करेंगे कल्याण।
अन्न दाता को देकर तोहफा
हरित क्रांति से बढेगा मुनाफा
कृषि प्रधान खुशहाल किसान
तभी बनेगा देश यह महान ।
यही है अपेक्षा बेरोजगारो की
लागू हो सारी योजनाएँ रफ्तारो की
अपनी व्यवसाय सुख समृद्धि उत्थान
और जन जन की कल्याण की।
नीति निर्धारक आपको मुबारक
सबके बारे में सोचते रहो
बनी रहे ऐसी ही श्रद्धा
गरीबों की सरकार चलती रहे ।
“आशुतोष”
नाम। – आशुतोष कुमार
साहित्यक उपनाम – आशुतोष
जन्मतिथि – 30/101973
वर्तमान पता – 113/77बी
शास्त्रीनगर
पटना 23 बिहार
कार्यक्षेत्र – जाॅब
शिक्षा – ऑनर्स अर्थशास्त्र
मोबाइलव्हाट्स एप – 9852842667
प्रकाशन – नगण्य
सम्मान। – नगण्य
अन्य उलब्धि – कभ्प्यूटर आपरेटर
टीवी टेक्नीशियन
लेखन का उद्द्श्य – सामाजिक जागृति