गोंदिया।
साहित्य सत्संग मंडल कटंगीकला,गोंदिया ने गणतंत्र दिवस निमित्त ऐ मेरे वतन के लोगों शीर्षक के अंतर्गत ग्रामीण बैंक भवन हाल में राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत कविसम्मेलन का शानदार आयोजन किया जिसमें आमंत्रित कवियों नेअपनी विभिन्न रसों की रचनाएँ सुनाकर रसिक श्रोताओं को देशप्रेम का संदेश दिया। अध्यक्षता श्री धन्नालाल नागरीकर अध्यक्ष साहित्य सत्संग मंडल ने की। बतौर प्रमुख अतिथि श्री आनंदराव कृपाण संस्था उपाध्यक्ष उपस्थित थे।सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र का अतिथियों व कवियों द्वारा पूजन, दीप प्रज्जवलन किया गया।उपाध्यक्ष श्री कारंजेकर गुरूजी ने स्वागत गीत व संरक्षक प्रभुलाल शेंडे, नियंत्रक रामकुमार चौबे, कोषाध्यक्ष यादोराव राहांगडाले, संयोजक राजू लांजेवार, महिला संगठक श्रीमती मीनाबेन राठोड़, उपसंगठक श्रीमती कौशल मस्करे, श्रीमती सुषमा गुप्ता,प्रो अतुल गुप्ता ने अध्यक्ष,अतिथि व कविगणों का कुंकुम तिलक व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।वरिष्ठ कवि गीतकार श्री शशि तिवारी ने मधुर स्वर में माँ शारदा की वंदना कर कविसम्मेलन का शुभारंभ किया। अन्य कवियों में सर्वश्री नरेश आर गुप्ता,छंद विधा के सशक्त युवा कवि निखिलेशसिंह यादव,डाॅ प्रणव डोंगरे,प्रा चिरंजीव बिसेन, कवयित्री डाॅ नूरजहाँ पठान,व्यंग्यकार मनोज बोरकर मुसव्विर,वरिष्ठ कवि प्रकाश मिश्रा,ओजस्वी कवि किसन लाल,कवयित्री श्रीमती किंजल मेहता, विशेष आमंत्रित कवि हेमंत मोहारे आमगाँव, रूपचंद जुम्हारे भानेगाँव,अखिल भारतीय मंचों की प्रख्यात कवयित्री सरिता सरोज,व्यंग्य एवं गीत के सशक्त हस्ताक्षर श्री शशि तिवारी व जाने पहचाने वरिष्ठ कवि छगन पंचे के गीत ग़ज़ल छंद मुक्तक ओज एवं हास्य की रचनाओं को काव्यरसिकों की खूब सराहना मिली। कविसम्मेलन का गरिमामय संचालन कवि छगन पंचे छगन ने किया।अध्यक्षीय संबोधन में श्री नागरीकर ने कवियों को समाज व देश के लिए मार्गदर्शक बतलाते हुए कविताएँ मनोरंजन के साथ विसंगतियों को उजागर भी करती हैं ऐसे उद्गार व्यक्त किये व आयोजकों को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।