इंदौर ।
हिंदी लेखक व मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन अविचल की पुस्तक ‘वारांगना-व्यथांजलि’ का विमोचन दिल्ली पुस्तक मेले में 11 जनवरी को लेखक मंच पर डॉ.वेदप्रताप वैदिक,पद्मश्री डॉ सुरेंद्र शर्मा,डॉ कुँवर बैचैन, डॉ दिविक रमेश, डॉ दिवाकर शुक्ल, स्वामी विदेह देव जी, प्रो राजीव शर्मा, संतोष शुक्ला जी की उपस्थिति में हुआ।
संस्मय प्रकाशन से प्रकाशित व्यथांजलि,अनूठे विषय वारांगना पर लिखी काव्य धारा है, जिसमें लेखक ने एक वैश्या की मनोस्थिति और उसकी पीड़ा को लिखा है। इस पुस्तक में काव्य रुप में उस व्यथा को व्यक्त किया है। इस पुस्तक का आवरण चित्र इंदौर की ख्यात चित्रकार रचना शर्मा जोशी ने बनाया है। अब तक डॉ जैन की 6 किताबें आ चुकी है, यह सातवीं किताब पाठकों के बीच है।
पुस्तक के विमोचन पर संस्मय प्रकाशन की निदेशिका शिखा जैन, मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.नीना जोशी, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश कमल, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंजलि वैद, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रिंकल शर्मा, हिंदी योद्धा जलज व्यास आदि ने डॉ. जैन को बधाईयाँ दी ।