साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा छदोत्सव/बसंतोत्सव विशेषांक के मुख्य अतिथियों को साहित्य संगम संस्थान जबलपुर की आद छाया सक्सेना जी द्वारा दिनांक 18/04/2019 को आद प्रशांत करण जी,आद मीना भट्ट जी,आद चंद्रपाल सिंह जी,आद ब्रजेन्द्र सरल जी,आद राजीव डोगरा जी को विशेषांक पर अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के दायित्वों को ग्रहण कर संस्था को गौरवान्वित किये ,इन्हें अतिथि देवो भव स्मृति चिन्ह से नवाजा गया,ज्ञात हो की इससे पहले विशेषांक पर 30 प्रतिभाओं को जो इस आयोजन को सफल बनाने के लिये अपनी प्रस्तुति दिये उन्हे छंद राज/छंद सम्राज्ञी सम्मान से आद सरिता श्रीवास्तव जी के कर कमलो से नवाजा जा चुका है।साथ ही
आद छगनलाल विज्ञ जी द्वारा दिनांक 18/04/2019 को इनकी सक्रियता व लग्नशीलता को देखते हुये साहित्य संगम संस्थान दिल्ली नवनियुक्त पदाधिकारी लता खरे व्याकरणगुरू,डॉ.मीना भट्ट संरक्षिका,
नवीन कुमार भट्ट समीक्षा नायक,रामजस त्रिपाठी दोहाशाला अधीक्षक,कैलाश मंडलोई
सह सचिव,राजेश कुमार तिवारी बोली विकास मंच प्रभारी,कृपाशंकर सिंह फेसबुक पटल उपाधीक्षक,रिखब चंद राँका बोली विकास मंच अधीक्षक पर पदाभार ग्रहण कराते हुये शपथ दिलाया गया साथ ही पदाधिकारियों को दायित्वों पे खरे उतरने व उज्जवल भविष्य की कामना की गई।आद आशीष कुमार पाण्डेय जी के करकमलों द्वारा विशेषांक का विमोचन दिनांक 19/04/2019 को किया जायेगा।
#नवीन कुमार भट्ट