कभी न झुकने वाला हिन्द का रखवाला
वो शरहद का सिपाही हिम्मतवाला ।
वो भक्त है हिन्दुस्तान की
देशभक्ति की आवाज है
उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम
की शरहद का रखवाला
वो हिन्द की लहू में बहने वाला
वो तेरा भी तो पहचान है
कभी न झुकने वाला हिन्द का रखवाला
वो शरहद का सिपाही हिम्मतवाला ।
है इतिहास निराली शहीदों की
वीरों की गाथा से भरी पडी
जो कभी न मिटने वाला
चंद देशद्रोहियों की बेड़ियो में
देश नहीं जकड़ने वाला
राष्ट्रप्रेम का प्रतीक वो
अपने शौर्य पराक्रम से
हिन्द का मुरीद वो
कभी न झुकने वाला हिन्द का रखवाला
वो शरहद का सिपाही हिम्मतवाला ।
वो हिन्द का संस्कार है
सभ्यता की पहचान है
लाख कोशिश की है
झुकाने की उनको
फिर भी अपने शरहद पर
अडिग और विराजमान है
कभी न झुकने वाला हिन्द का रखवाला
वो शरहद का सिपाही हिम्मतवाला ।
कोई जाति मजहब नहीं
राष्ट्र के शरहद पर
चौकसी से रक्षा की, चमक विखेर रहा
भटके हुए युवाओं को
अपनी वीरता से
राह दिखाता है
मिटकर शहीदों में
नाम दर्ज कर जाता है
कभी न झुकने वाला हिन्द का रखवाला
वो शरहद का सिपाही हिम्मतवाला ।
कितने आये और चले गये
सब उनपर पर शान करते गये
सहनशक्ति की खान
हिन्दुस्तान की शान
फिर भी न उनको अभिमान है
कभी न झुकने वाला हिन्द का रखवाला
वो शरहद का सिपाही हिम्मतवाला ।
एक बार जो डट जाता
वो पीछे नहीं हट पाता
जहाँ जीतता वो मेरा हो जाता
मुश्किल घड़ी में भी खड़ा रह जाता
ना अचरज ना अचम्भा
दुश्मनों लिए वो बना रहेगा खंभा
वो शरहद पर दुश्मनों का काल है
कभी न झुकने वाला हिन्द का रखवाला
वो शरहद का सिपाही हिम्मतवाला ।
“आशुतोष”
नाम। – आशुतोष कुमार
साहित्यक उपनाम – आशुतोष
जन्मतिथि – 30/101973
वर्तमान पता – 113/77बी
शास्त्रीनगर
पटना 23 बिहार
कार्यक्षेत्र – जाॅब
शिक्षा – ऑनर्स अर्थशास्त्र
मोबाइलव्हाट्स एप – 9852842667
प्रकाशन – नगण्य
सम्मान। – नगण्य
अन्य उलब्धि – कभ्प्यूटर आपरेटर
टीवी टेक्नीशियन
लेखन का उद्द्श्य – सामाजिक जागृति