सामान्यतः लोगों की,
आयु बढ़ने पर
बल,तेज,आभा..
घटते जाते हैं,
लेकिन स्वामिन आप,
आप इसके
अपवाद हैं,क्योंकि,
जितनी-जितनी
आपकी आयु,
वृद्धि को प्राप्त हो रही है..
आप उतने ही तेज,
आभा,अनुभव आदि की..
वृद्धि को प्राप्त हो रहे हैं।
यूँ कह दूँ कि,
आपकी साधना में..
प्रतिदिन निखार
आता चला जा रहा है।
इस साधना के तेज से,
हे गुरुवर..
हम जगत के प्राणियों को भी,
अभिभूत करो..
हमारा भी कल्याण करो।
#शुभम जैन
परिचय : माँ पूर्णमति जी भक्त परिवार से आप धार्मिक गतिविधियों में जुड़े हैं। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में शुभम जैन रहते हैं। सिर्फ २१ वर्ष के होकर शुभम जैन अध्ययन के साथ ही टीकमगढ़ में जैनाचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला का संचालन भी करते हैं।