Read Time1 Minute, 56 Second
तुम्हे दिल मे बसाना सीखा है
रिश्ता हमने निभाना सीखा है
रूठ जावो आदत तुम्हारी है
हमने तो तुम्हे मनाना सीखा है
गीत गज़ल कविता में ढा लूंगा
मैंने अक्सर वही तराना सीखा है
गम को समझ पाना आसान नहीं
दर्द को मैने छुपाना सीखा है
मिले राह कोई,गले से लगा लेता है”सागर”
मैने गिरते को उठाना सीखा है
#किशोर छिपेश्वर ‘सागर’
परिचय : किशोर छिपेश्वर ‘सागर’ का वर्तमान निवास मध्यप्रदेश के बालाघाट में वार्ड क्र.२ भटेरा चौकी (सेंट मेरी स्कूल के पीछे)के पास है। आपकी जन्मतिथि १९ जुलाई १९७८ तथा जन्म स्थान-ग्राम डोंगरमाली पोस्ट भेंडारा तह.वारासिवनी (बालाघाट,म.प्र.) है। शिक्षा-एम.ए.(समाजशास्त्र) तक ली है। सम्प्रति भारतीय स्टेट बैंक से है। लेखन में गीत,गजल,कविता,व्यंग्य और पैरोडी रचते हैं तो गायन में भी रुचि है।कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती हैं। आपको शीर्षक समिति ने सर्वश्रेठ रचनाकार का सम्मान दिया है। साहित्यिक गतिविधि के अन्तर्गत काव्यगोष्ठी और छोटे मंचों पर काव्य पाठ करते हैं। समाज व देश हित में कार्य करना,सामाजिक उत्थान,देश का विकास,रचनात्मक कार्यों से कुरीतियों को मिटाना,राष्ट्रीयता-भाईचारे की भावना को बढ़ाना ही आपका उद्देश्य है।
Post Views:
380
Wed Dec 26 , 2018
ज़ीरो दर्शको को मोह गए बामन- बउआ,, निर्देशक:- आनंद एल रॉय लेखक -हिमांशु शर्मा अदाकार :-शाहरुख, अनुष्का शर्मा कोहली, कैटरीना कैफ, तिग्मांशु धूलिया, अभय देओल, जावेद जाफरी, शीबा चड्डा, आर माधवन, जिशान अय्यूबी,बृजेन्द्र काला, अवधि :- 164 मिंट संगीत:- अतुल अजय बजट :- 160+38=200 करोड़ ₹ लगभग स्क्रीन्स :- 4500 […]