Read Time48 Second

ओहो दीपावली मनाएं ।
खुशियों के दीप जलाएँ ।
आज धरा पर फैल रहा, अग्यान का अंधियारा।
दीप जलाकर रोशन कर दें फैलाए उजियारा।
अंधकार को दूर भगाकर
विश्वास के दीप जलाएं।
दूर गगन में चमक रहा है,जग का अनूठा प्रकाश।
खेतों में हरियाली छाए, गाए खुशी का विकास।
जगमग जगमग कर दें
हम ऐसी धूम मचाएं।
आदर्शों के दीप बने हम नन्हे – नन्हे बालक ।
भ्रष्टाचार मिटाकर ईमानदारी की लाए महक।
सत्य , प्रेम, भाई चारा
मानव को प्रीत सिखाएं
ओहो दीपावली मनाएं
खुशियों के दीप जलाएं।
#आशा जाकड़
Post Views:
7

