0
0
Read Time30 Second
अंधकार था रात घना
पर सुबह बड़ी सपनीली है
जितना काला अंधियारा था
उतनी यह रंगीली है
अभी इसे तुम छुओ नहीं
यह अभी ज़रा सी गीली है
सूरज अभी नहीं आया है
थोड़ी सीली – सीली है।
सूरज की लाली देखो अब
कहीं – कहीं पर पीली है ।
कानों में चुपके से आकर
नयी सुबह यह कहती है।
आलस छोड़ द्वार खड़ी इक
आशा नयी रुपहली है ।
#मंजु सिंह
Post Views:
470