Read Time2 Minute, 18 Second
ये तुम्हारी जड़ता
तुम्हारी अकर्मण्यता
एक दिन उत्तरदायी होंगी
तुम्हारे ह्रास का
और
कठघरे में खड़ी होंगी
और
जवाब देंगी
सृष्टि के विनाश का
परिस्थतियाँ खुद नहीं बदल जाती हैं
या
सम्भावनाएँ यूँ ही नहीं विकसित हो जाती हैं
पूरी की पूरी
एक नस्ल
एक पीढ़ी को
अपनी आहुति देनी पड़ती है
और
तैयार करनी पड़ती है
अगली पीढ़ी के लिए वो संस्कार
जिनके हम कुपोषित है
और
पैदा करनी पड़ती हैं संस्कृति की फसल
जिसे हम रौंदते जा रहे हैं
और
नियंत्रित करना पड़ता है
खुद के अभिमानों को
जिसने तय कर दी हैं हमारी क्षमताएं
जिससे आगे हम सोच नहीं पाते
समझ नहीं पाते
और
बिलबिलाते हैं किसी कीड़े की तरह
एक रोज़ यूँ ही घुटन से मर जाने के लिए
हम दोषी है
अपनी अगली पीढ़ी के
जिसका भविष्य हम खा चुके हैं
जिसकी नसों का खून तक पी चुके हैं
और
जिनके साँसों में हम ज़हर खोल चुके हैं
#सलिल सरोज
परिचय
नई दिल्ली
शिक्षा: आरंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल, तिलैया, कोडरमा,झारखंड से। जी.डी. कॉलेज,बेगूसराय, बिहार (इग्नू)से अंग्रेजी में बी.ए(2007),जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय , नई दिल्ली से रूसी भाषा में बी.ए(2011), जीजस एन्ड मेरीकॉलेज,चाणक्यपुरी(इग्नू)से समाजशास्त्र में एम.ए(2015)।
प्रयास: Remember Complete Dictionary का सह-अनुवादन,Splendid World Infermatica Study का सह-सम्पादन, स्थानीय पत्रिका”कोशिश” का संपादन एवं प्रकाशन, “मित्र-मधुर”पत्रिका में कविताओं का चुनाव।सम्प्रति: सामाजिक मुद्दों पर स्वतंत्र विचार एवं ज्वलन्त विषयों पर पैनी नज़र। सोशल मीडिया पर साहित्यिक धरोहर को जीवित रखने की अनवरत कोशिश।
Post Views:
643