Read Time42 Second

जहाँ प्रेम की वर्षा होती।
सच्चे दिल से चर्चा होती।।
प्रेम दिखाता अलग प्रभाव।
नहीं दिखाता तनिक दवाब।।
प्रेम जगत का असली सार।
हर राहों पर देता अधिकार।।
अगर नहीं है दिल में प्यार।
लाखों विद्या का बंटाधार।।
प्रेम है जीवन में अनमोल।
इसका विना खत्म है रोल।।
#नवीन कुमार भट्ट
परिचय :
पूरा नाम-नवीन कुमारभट्ट
उपनाम- “नीर”
वर्तमान पता-ग्राम मझगवाँ पो.सरसवाही
जिला-उमरिया
राज्य- मध्यप्रदेश
विधा-हिंदी
Post Views:
7

