0
0
Read Time51 Second
कुछ ख़्वाब बुन लेना जीना आसान हो जायेगा
दिल की सुन लेना तेरा इक मक़ाम हो जायेगा
मुद्दत लगती है दिलकश फ़साना बन जाने को
हिम्मत रख वक़्त पे इश्क़ मेहरबान हो जायेगा
टूटना और फिर बिखर जाना आदत है शीशे की
हो मुस्तक़िल अंदाज़ ज़माना क़द्रदान हो जायेगा
लर्ज़िश-ए-ख़याल में ज़र्द किस काम का है बशर
जानें तो हुनर तेरा मुल्क़ निगहबान हो जायेगा
मंज़िल-ए-इश्क़ में बाकीं हैं इम्तिहान और अभी
ब-नामें मुहब्बत ‘राहत’ बेख़ौफ़ क़ुर्बान हो जायेग
#डॉ. रूपेश जैन ‘राहत’
Post Views:
509