0
0
Read Time37 Second
कोई भी ज़ख़्म दिल को खटकता नहीं है अब ।
आँसू भी चश्म में मेरे चुभता नहीं है अब ।
इस हद अकेला हो गया मैं कि पूछ मत ।
साया भी मेरा साथ में चलता नहीं है अब ।
इन मौसमों में पहले सी वो बात भी नहीं ।
झौंका हवा का कोई उलझता नहीं है अब ।
आँखों में मेरी लिख गया है रेगज़ार कौन ।
ये गुलशन ए हयात महकता नहीं है अब ।
बारिश है जाने किसकी महब्बत में मुब्तला ।
बादल गुज़रता तो है ,बरसता नहीं है अब ।
#डॉ अशोक गोयल ,गुना
Post Views:
552