तीन रंगो में है लिपटी ,
एशिया में है रहती ,
अशोक चक्र से पहचान है ,
हिंदी जिसका अभिमान है ,
हिंदुस्तान उसका नाम है ,
हिंदुस्तान उसका नाम है ।
नीले चादर तले , गंगा यमुना बहती है ,
शालीमार की बाग , हिमालय वहीं की बेटी है ,
मणिपुर की हवा , अरुणाचल में भी रहती है ,
ब्रम्हपुत्र , जो पदमा बन , कहीं और भी बहती है ,
वंदे मातरम , जण गन मन , यहाँ की मिट्टी भी कहती है ।
आसमाँ में उड़ता, देश की शान है ,
लहराते तिरंगे के साथ , लहराता अपना अभिमान है ,
ये देश है वीर जवानों का , किशान यहाँ की जान है ,
हर धर्मो से बना , एक देश है ,
हर धर्मो का , तिरंगा परिवेश है ,
नीले गगन में, उड़ता अपना शान है ,
712 जिला , 29 राज्यों से बना , ये हमारा हिंदुस्तान है ।
#खुशबू कुमारी