Read Time3 Minute, 57 Second
मंदसौर पर व्यथा…………
नही चाहिए कोमल काया बेटी को वज्र बनाना होगा
हाथ खड्ग ले बैठ सिंह पर अब उसको आना होगा
पूजा जाता है जहां कन्या को त्यौहारों पर
वहीं करते पुरुष निरादर नन्ही नन्ही जानो पर
माता के पूजन का विधान पुरुष को करना था
पैर पखार आई लक्ष्मी का ध्यान उन्हें ही धरना था
अब नन्हीं नन्हीं कलियां नोचें शर्म न उनको आती है
सोच हो गई कितनी विकृत शर्म मुझे आ जाती है
कैसे जन्म ले अब कोई नन्ही मन मेरा घबराता है
घर में भी अब नही सुरक्षित उसका कहाँ ठिकाना है
कुछ तो यत्न करो अब मिल कर इस पीड़ा को दूर करो
बेटी सबकी हो सुरक्षित सांझे चूल्हा का फिर चलन करो
ताऊ चाचा मामा मौसा जीजा फूफा रिश्तों का कुछ मान धरो
बेटी तुम्हारी सबकी बेटी भावना अब ये घर घर में हो
फिर से अलख जगाए मिलकर ,मिलकर फिर कुछ काम करे
रिश्तों की मर्यादा का घर से शुरू सम्मान करें
धन्य हो जाएगी जन्मदायनी उसको गर सम्मान मिले
जन्म वत्सला का हम सब मिलकर अब ध्यान धरे
सभ्यता और संस्कृति को आओ बचाये हम मिलकर
वासुदेव कुटुम्भकम्भ का मिल कर हम विस्तार करे
पाश्चात्य में डूब बेटियों पर जो जुल्म करते हैं
उनको सबक सिखाने का अब सब मिलकर यत्न करें
#निशा गुप्ता
वर्तमान/स्थायी पता देहरादून उत्तराखंड
शिक्षा MSc (Chemistry)
जन्म एवं जन्म स्थान. 11 जुलाई, मुज़फ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
व्यवसाय। गृहणी
प्रकाशन विवरण :
1 सेवा प्रसून, आगरा से प्रकाशित पत्रिका
2 हिमालय हुंकार, देहरादून से प्रकाशित पत्रिका
3 राजवंश समाज ज्योति, मेरठ से प्रकाशित पत्रिका
4 हिंदी सागर त्रिमासिक पत्रिका
5 नारी काव्य सागर
सम्मान का विवरण (यदि कोई हो तो दें)
1 श्रेष्ठ कवयित्री सम्मान से सम्मानित
2 नारी सागर सम्मान
3 काव्य पाठ स्वदेशी मंच देहरादून
4 काव्य पाठ छात्र संगठन सप्ताह देहरादून में
5 अखिल भारतीय अग्रवाल राजवंश सभा में काव्य पाठ
11- संस्थाओं से सम्बद्धता
1 मंत्री वैश्य अग्रवाल राजवंश महिला सभा ,देहरादून
2 प्रंतीय महिला प्रमुख व श्रवण बाधित प्रकोष्ठ प्रभारी
उत्तराखंड
3 स्वस्तिक सेवा सोसाइटी में सब्जेक्ट एक्सपर्ट
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत स्कूलों में बच्चो से वार्ता
4 पूर्व मीडिया प्रभारी
सेवाभारती, देहरादून
5 प्रांतीय वर्ग बौद्धिक प्रमुख 2016
6 सदस्य विद्योत्मा विचार मंच देहरादून
7 पूर्व संस्थापिका गार्गी किशोरी विकास केंद्र देहरादून
8 कौशल विकास् प्रशिक्षण वर्ग सयोंजक
स्वामी विवेकान्नद सेवा संस्थान पंजिकृत
देहरादून उत्तराखन्ड।
Post Views:
512