Read Time43 Second

एक चाँद अकेला है,
बादल ने घेरा है,
रात की बात चली
अभी दूर सबेरा है,
सुंदरता पर पहरा,
लोभी का डेरा है,
बंदिश इतनी फिर भी
चांदनी बिखेरा है ।
एक चाँद अकेला है,
बादल ने घेरा है,
नीरव रजनी सोचे
प्रियतम से बात करे
चकोर देख चहके,
प्रियतम का फेरा है
तभी नजर पड़ी घन की
डाला यूँ डेरा है ।
एक चाँद अकेला है,
बादल ने घेरा है।
अभी दूर मंजिले है
अभी दूर सबेरा है ।
इक चांद अकेला है
तारों का मेला है, ।।
बादल ने घेरा है,
रात की बात चली
अभी दूर सबेरा है,
सुंदरता पर पहरा,
लोभी का डेरा है,
बंदिश इतनी फिर भी
चांदनी बिखेरा है ।
एक चाँद अकेला है,
बादल ने घेरा है,
नीरव रजनी सोचे
प्रियतम से बात करे
चकोर देख चहके,
प्रियतम का फेरा है
तभी नजर पड़ी घन की
डाला यूँ डेरा है ।
एक चाँद अकेला है,
बादल ने घेरा है।
अभी दूर मंजिले है
अभी दूर सबेरा है ।
इक चांद अकेला है
तारों का मेला है, ।।
#विन्ध्य प्रकाश मिश्र विप्र
Post Views:
722