उलझनों के पार

1
0 0
Read Time3 Minute, 30 Second

shivani gite
मेरी नाव चल पढ़ी थी बारिश के  पानी की बहती धारा के साथl जैसे ही वो हिचकोले खाती,मेरे दिल की धड़कन भी ऊपर-नीचे हो जातीl वो थी तो कागज़ की,लेकिन उस पर मेरे विश्वास ने उसे लकड़ी जितना मज़बत बना दियाl इतनी तेज़ बारिश में भी वो बह रही थीl मेरा बेटा उसे देख तालियां बजाने लगाl उसकी आँखों की चमक,उसके चेहरे की मासूमियत,उसकी मुस्कराहट की खनक मुझे फिर लौटा लाई उस बचपन की दुनिया में,जहाँ शायद अपने बेटे की जगह में उस कागज़ की नाव को देखकर ख़ुशी से झूम उठा थाl एक पल में बचपन की उन अनोखी यादों को फिर से जी लिया थाl उस बेफिक्र दुनिया से लौटा तो देखा कि,हमारी कागज़ की नाव आँखों से ओझल होगईl मेरा बेटा यह सब देखकर उदास हो गयाl उसके चाँद से चेहरे पर मीठी-सी मुस्कान आँखों से आंसू बन बह निकलीl उसके मासूम चेहरे को देख में एक बार फिर बचपन की उन यादों में खो गया,जहाँ मेरी आँखें भी इसी तरह नम थीl अपनी कागज़ की नाव को खोकर अपने बेटे को समझाने के लिए मैंने उसे अपनी गोद में उठा लिया और उसे समझाया कि,बेटा ये तो ज़िन्दगी है,उलझनें तो आएंगी हीl ठीक उसी तरह मैंने उसे समझाया,जैसे मेरे उदास होने पर मेरे पिता ने मुझे समझाया थाl हमारी कश्ती भी कमज़ोर थी,जो पानी के भंवर में उलझ गई और अपनी मुश्किलों को पार नहीं कर पाईl उसने अपनी मासूम आवाज़ में मुझसे कहा-पापा चलो, अपनी नाव को इन उलझनों के पार ले चलते हैंl उसने फिर उसी मासूमियत से एक और नाव बना ली,लेकिन इस बार कागज़ की नहीं, पेड़ की पत्तियों से,जो पानी में डूबी नहीं,बल्कि उसके बहाव के संग बहती रहीl उसने अपना तरीका बदल लिया,पर अपना इरादा नहींl और फिर ऐसी नाव बना ली जो उलझनों के पार चल जाएगीl अपने किनारे को पा जाएगीl फिर नई लहरें आकर उसे किसी और देश ले जाएगी और फिर वो चली जाएगी उलझनों के पारl

   #शिवानी गीते

परिचय: लेखन में शिवानी गीते का उपनाम-वाणी है। इनकी जन्मतिथि-३ अगस्त १९९७ तथाजन्म स्थान-खरगोन(मध्यप्रदेश)हैl आप वर्तमान में इंदौर में निवासरत हैं। शिक्षा-बीए(पत्रकारिता एवं जनसंचार) है तो पेशा यानी कार्यक्षेत्र भी पत्रकारिता ही हैl लेखन के नाते ही समाज से जुड़ाव है। दैनिक अखबार में कविता प्रकाशित हुई है तो उपलब्धि यही है कि,प्रसिद्ध समाचार वेब पोर्टल पर लेख लगे हैं। इनके लेखन का उद्देश्य दूसरों तक अपने  विचार भेजना एवं समाज में हो रही गतिविधियों की आमजन को जानकारी देना है।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “उलझनों के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संघ प्रमुख तीन काम करें

Wed Oct 11 , 2017
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अ.भा. कार्यकारी मंडल की बैठक आजकल भोपाल में हो रही है। यहां गैर-हिंदीभाषी क्षेत्रों के प्रचारकों की विशेष बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत इन प्रचारकों को ‘मातृभाषा अभियान’ चलाने की प्रेरणा देंगे,यानि प्राथमिक शाला के बच्चों को अंग्रेजी की चक्की में […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।