Read Time35 Second

बर्फबारी, हवा,बारिश से
शीतलहर का कहर बरपा
स्कूलों में अवकाश हो गया
बच्चों ने लिहाफ लपका
बुजुर्गों के लिए कठिन है
इस ठंड से बचकर रहना
कामकाज भी ठप्प हुआ
पूरे दिन बस सिकुड़ते रहना
बारिश में अलाव जली नही
गरीब की ठंड उतरी नही
मवेशी चारे को तरस रहे
किसान सरकार पर बरस रहे
परमात्मा अब राहत दे दो
इस बारिश से निज़ात दे दो।
# श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
537