Read Time1 Minute, 12 Second
तुम्हारी आँख का काजल,
हजारों कत्ल करता है।
किसी का दिल मचलता है,
कोई बेमौत मरता है।
तुम्हारे नयन कजरारे,
मधुप से चूसते रस को,
सभी का दिल तुम्हारे सामने,
पानी-सा भरता है।।
#कौशल कुमार पाण्डेय ‘आस’
परिचय : कौशल कुमार पाण्डेय ‘आस’ की शिक्षा एमकाम,एमएड सहित साहित्याचार्य भी है। आप पीलीभीत(उ.प्र.) के बीसलपुर में रहते हैं। विधा की बात करें तो,गीत, मुक्तक,छंद,गजल लिखते हैं। कई सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक,साहित्यक एवं धार्मिक संस्थाओं में दायित्व पर हैं। आपके रचित कालसेन चालीसा व सप्तक प्रकाशित हुए हैं तो,कुछ पुस्तकों का सम्पादन भी किया है। साथ ही कवि सम्मेलन व क्षेत्रीय गोष्ठियों में सहभागिता भी करते हैं। कई विद्यालयों व संस्थाओं से सम्मान पत्र मिले हैं।
Post Views:
519
Fri Sep 8 , 2017
मत्तगयंद सवैया…… पावन-सा मन में रख केशव, श्वांस समाहित भक्तिन राधा। गावत प्रीत सुनीत सुकीर्तन, गीत अलापित भक्तिन राधा। रास रसायन राग रसादृत, श्याम सुभाषित भक्तिन राधा। हार गई मनमोहन पै सब, सो अपराजित भक्तिन राधा॥ […]