
जबलपुर। मातृभाषा उन्नयन संस्थान म.प्र. जबलपुर इकाई के तत्त्वावधान में रविवार को डॉ. के एल जैन (पी.एचडी, डी.लिट्) पूर्व अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश की पुस्तक ‘जीवन के मूल मंत्र’ का लोकार्पण मुकेश फणीश मंत्री, जैन पंचायत सभा, सीए मनोज जैन, अध्यक्ष विंध्य महाकौशल रीजन दि.जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, कवि राकेश राकेंदु, डॉ. रंजना जैन प्रोफ़ेसर, वरिष्ठ साहित्यकार नरेश जैन जोगी, कवि अजय मिश्रा अजेय, कवि अरिहंत अमन और मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अमित मौलिक द्वारा इको कृष्णा सिटी में संपन्न हुआ।
ज्ञातव्य हो कि डॉ. के एल जैन के मार्गदर्शन में 32 पीएचडी और अनेक शोधग्रंथ प्रकाशित हुए। रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व सलाहकार, अनेक सरकारी कमेटियों के अध्यक्ष, सदस्य, विभागों के प्रभारी रहे हैं और उन्होंने माँ हिंदी की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित किया है।
इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकार और सुधिजन उपस्थित रहे। संचालन अमित मौलिक ने किया।