
हे प्रभु मोहि विनती सुनो इक बार,
ले विश्वास मैं दौड़ा आया
कब से खड़ा हूँ तेरो द्वार l
हे प्रभु मोहि…………..ll
दे दो मोहि सुखधाम
जनम-जनम की बिगड़ी बना दो,
कर सुख-दुख एक समान l
हे प्रभु मोहि विनती सुनो इक बार ll
तन मन धन सब तुझ पे लगाया
ले कर तेरो नाम l
हे प्रभु मोहि विनती सुनो इक बार ll
अब तो दे दो दर्श अविनासी
न तो दर तेरे मैं त्यागूं प्राण l
हे प्रभु विनती सुनो इक बार ll
परिचय : माधव कुमार झा दिल्ली के जहाँगीर पुरी में रहते हैं l आपकी जन्म तिथि २० अगस्त १९९२ तथा जन्म स्थान-गांव धेरूख पोस्ट बेनीपुर(बिहार) है l
Wah bhai cha gye