रचनाकार को उसकी समझ के अनुसार पढ़ना होगा- डॉ. जनमेजय

0 0
Read Time4 Minute, 59 Second

पुस्तक विमोचन एवं चर्चा सम्पन्न

इन्दौर । ’रचनाकार ने जो लिखा है, उसे उसकी समझ के अनुसार पढ़ना चाहिए, उस पर अपनी समझ नहीं लादनी चाहिए। अदिति की रचनाओं में वात्सल्य भाव अधिक है, जिसमें वो स्त्री के लिए प्रार्थना करती है कि शुरुआत करने की कोई उम्र नहीं होनी चाहिए।’ उक्त बात मुख्य वक्ता डॉ. प्रेम जनमेजय ने पुस्तक विमोचन एवं चर्चा आयोजन में कही। विश्व कविता दिवस की पूर्व संध्या पर संस्मय प्रकाशन द्वारा इन्दौर प्रेस क्लब में रविवार को डॉ. लालित्य ललित के व्यंग्य संग्रह ’पाण्डेय जी छज्जे पर’ का विमोचन एवं अदिति सिंह के काव्य संग्रह खामोशियों की गूँज पर चर्चा सम्पन्न हुई। आयोजन के विशिष्ट अतिथि व्यंग्य यात्रा, दिल्ली के संपादक डॉ. प्रेम जनमेजय, लोकसभा सचिवालय के संपादक रणविजय राव व नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक डॉ. लालित्य ललित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीषा व्यास ने किया।

दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन आरम्भ हुआ। इसके बाद अतिथियों का स्वागत अमित सिंह भदौरिया, शिखा जैन, भावना शर्मा, यशोधरा भटनागर और रमेश शर्मा व विघ्नेश दवे ने किया। अतिथियों का शब्द स्वागत डॉ. अर्पण जैन ’अविचल’ ने किया।

स्वागत उपरांत पुस्तक परिचय अदिति सिंह ने दिया और अपनी कविता सन्नाटे की गूँज सुनाई। प्रथम चर्चाकार के रूप में सुषमा व्यास ने खामोशियों की गूँज का पक्ष रखा और कहा कि अदिति की कविताओं में भावनाएँ प्रधान हैं और रिश्तो इत्यादि को सम्मिलित करते हुए लेखन कार्य किया।
तत्पश्चात वरिष्ठ कहानीकार डॉ. गरिमा दुबे ने पुस्तक चर्चा के दौरान बताया कि काव्य संग्रह की सभी कविताएँ कमाल हैं, कविताओं का भावपक्ष, कला पक्ष सार्थक है, पीड़ा मुखर हुई है, आगे निश्चित तौर पर अद्भुत होगी। तकनीकी रूप से सशक्तता आएगी।’

व्यंग्य संग्रह ’पाण्डेय जी छज्जे पर’ में लेखक डॉ. लालित्य ललित के चुनिंदा व्यंग्य सम्मिलित हैं, जो राजनीति और सामाजिक व्यवस्थाओं पर प्रहार करते हैं।’

दिल्ली से आए प्रो. राजेश कुमार ने कहा कि ‘अदिति की किताब में प्रकृति, परिवेश, आकांक्षा, चाहत, प्रेम सभी का समावेश है और साथ में, कविताओं में व्यंग्यात्मक लहज़ा है।’
उन्होंने पाण्डेय जी छज्जे पर प्रकाश डालते हुए यह भी कहा कि ‘लालित्य ललित जी का व्यंग्य संसार व्यापक है, उसमें पाण्डेय जी जैसे पात्र के साथ राजनीति, साहित्य, अमीरी, गरीबी विषयक व्यंग्य लिखकर करारा तंज किया है।’

विशिष्ट अतिथि रणविजय राव ने कहा कि ‘खामोशियों की गूंज’ की कविता भावप्रधान हैं। साथ ही, ’पांडेय जी छज्जे पर’ में आम आदमी की कसक, उनके दुख–दर्द को पांडेय जी नामक किरदार के माध्यम से ललित जी ने व्यक्त किया है।’

पुस्तक चर्चा के बाद शिक्षाविद डॉ. संजीव कुमार व ख्यात लेखक राजेश कुमार व मंचीय कवि मौसम कुमरावत को भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। पुस्तक विमोचन व चर्चा में शहर के सतीश राठी, अश्विनी दुबे, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, मुकेश तिवारी, डॉ. नीना जोशी, ज्योति जैन, डॉ. दीपा व्यास, मनीष व्यास, डॉ. कमल हेतवाल, हर्षवर्धन प्रकाश, व्योमा मिश्रा, वाणी जोशी, जलज व्यास, देवेन्द्र सिंह सिसौदिया, इत्यादि सहित गणमान्य सुधि साहित्यिकजन सम्मिलित हुए।

matruadmin

Next Post

राज्यपाल ने किया प्रथम सृजक पुस्तक का लोकार्पण

Wed Mar 23 , 2022
इन्दौर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगूभाई पटेल से रेसीडेंसी कोठी में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की, जिसमें संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, कोषाध्यक्ष शिखा जैन, कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा एवं नितेश गुप्ता शामिल रहे।राज्यपाल श्री पटेल ने वुमन आवाज़ की पुस्तक ‘प्रथम सृजक’ […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।