Read Time1 Minute, 7 Second
बनो फिर लक्ष्मीबाई
तुम झुका आकाश को डालो।
जरा सूरज के मुंह पर भी,
नए प्रकाश को डालो॥
उठा लो फिर से तलवारें,
सुनो ए देश की नारी।
जुल्म करने ही वालों के,
बदल इतिहास को डालो॥
#विवेक चौहान
परिचय : विवेक चौहान का जन्म १९९४ में बाजपुर का है। आपकी शिक्षा डिप्लोमा इन मैकेनिकल है और प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में नेपाल में ही कार्यरत हैं। बतौर सम्मान आपको साहित्य श्री,साहित्य गौरव,बालकृष्ण शर्मा बालेन्दु सम्मान सहित अन्य सम्मान भी मिले हैं। आपके सांझा काव्य संग्रह-साहित्य दर्पण,मन की बात,उत्कर्ष की ओर एवं उत्कर्ष काव्य संग्रह आदि हैं। आप मूल रुप से उत्तराखंड के शहर रूद्रपुर(जिला ऊधमसिंह नगर) में आ बसे हैं।
Post Views:
481
Thu Aug 17 , 2017
हे मुरारी,मदन मोहन फिर नए सपने बुना दो, हैं खड़े अर्जुन भ्रमित,पुरुषार्थ की गीता सुना दो। नींव तक निज संस्कारों की उखड़ती जा रही है, रक्ष संस्कृति की पुन: विष बेल बढ़ती जा रही है। दिग्भ्रमित धरमावलंबी टोलियों में बंट गए हैं, ज्ञान के भंडार सारे अब धरा पर घट […]