कोरोना से अब लड़ना है

0 0
Read Time2 Minute, 4 Second

कोरोना से अब लड़ना है,
इसका मुंह काला करना है।

दो गज की दूरी रखनी है,
मुंह पर मास्क लगाना है।
घर से नहीं अब निकलना,
घर से ही काम करना है।
कोरोना से अब लड़ना है,
इसका मुंह काला करना है।

किसी के घर नहीं जाना है,
किसी को नहीं बुलाना है।
वैक्सीन सबको लगवानी है,
अपने आप सुरक्षा करनी है।
सबको ही विश्वास दिलाना है,
कोरोना से अब लड़ना है।
इसका मुंह काला करना है।

निश्चित इसकी हार होगी,
निश्चित हमारी जीत होगी।
दुश्मन को मार गिराना है,
मार कर इसे नहीं उठाना है।
सबको एक जुट अब होना है,
कोरोना से अब लड़ना है।।

अफवाहें अब नहीं फैलाना है,
कदम से कदम को मिलाना है।
जो कोई रोड़ा आये मार्ग में,
उसको तुरन्त ही हटाना है।
कोरोना से नहीं डरना है,
इसको ही हमें डराना है।।

आक्सीजन की कोई कमी नहीं है
दवाईयो की भी कोई कमी नहीं है
फिर किसलिए तुम घबराते हो,
ये घबराना अब सही नहीं है।
मिलकर अब सबको लड़ना है,
कोरोना से अब लड़ना है।।

ये नई एक अद्भुत महामारी है
इसलिए हो रही मारामारी है।
इससे अब नहीं डराना है,
इसको ही डराकर रखना है।
इसका काम तमाम करना है,
कोरोना से अब लड़ना है।।

राजनैतिक मुद्दे नहीं उठाना है,
सबको मिलकर अब चलना है।
जब सबको यही अब रहना है,
फिर आपस क्यों अब लड़ना है।
लड़ना है तो कोरोना से लड़ना है।

ये समय भी गुजर जायेगा,
एक नया समय भी आयेगा।
विश्वास रक्खो उस प्रभु पर,
वहीं सबकी रक्षा कर पायेगा।
अब प्रभु से प्रार्थना करना है
कोरोना से अब लड़ना है।।

आर के रस्तोगी
गुरुग्राम

matruadmin

Next Post

अमृत बेला

Sun May 23 , 2021
रात के तीसरे पहर में स्वर्णिम अमृतबेला में नींद के गहरे आगोश में जब समाया रहता हूं मैं स्वप्नों का अनूठा संसार जब रहता मेरे इर्दगिर्द सतयुग की परिकल्पना मुझे ले जाती उस पार जहां रहते है परमात्मा हां, वही जो आनन्ददाता है हां, वही जो सुखों के सागर है […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।