अमृत बेला

0 0
Read Time1 Minute, 10 Second

रात के तीसरे पहर में
स्वर्णिम अमृतबेला में
नींद के गहरे आगोश में
जब समाया रहता हूं मैं
स्वप्नों का अनूठा संसार
जब रहता मेरे इर्दगिर्द
सतयुग की परिकल्पना
मुझे ले जाती उस पार
जहां रहते है परमात्मा
हां, वही जो आनन्ददाता है
हां, वही जो सुखों के सागर है
हां, वही जो प्रेम के सागर है
वही तो मेरे परमपिता है
वही मेरे गुरु,शिक्षक सखा है
उनका सानिध्य पाकर
जब लौट आता हूं वापस
नींद के गहरे सुख में
तभी मेरे कानों में पड़ता है
कोयल की ‘कूउ कूउ कूउ’
का मधुर कर्णप्रिय गान
लगता है जैसे यह गान सुना
उठा रहे हो मुझे परमात्मा
सवेरे के साढ़े तीन बजे का
यह प्राकृतिक अलार्म
मेरी दिनचर्या को
खुशनुमा बना देता है
परमात्म याद में रहने का
एक स्वर्णिम अवसर देता है।
श्रीगोपाल नारसन
रुड़की,उत्तराखंड

matruadmin

Next Post

करोना काल और उसके बाद का मीडिया

Sun May 23 , 2021
करोना के लाकडाउन ने जिंदगी को नया अनुभव दिया है, अच्छा भी बुरा भी। जो जहां जिस वृत्ति या कार्यक्षेत्र में है उसे कई सबक मिल रहे और काफी कुछ सीखने को भी। ये जो सबक और सीख है यही उत्तर करोना काल की धुरी बनेगी। ‘बाइ सेपियन्स- ए ब्रीफ़ […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।