Read Time0Seconds

खगोलीय परिवर्तन का
अनूठा पर्व है आज
उत्तरायण मे पधारने पर
नमन ,हे सूर्य महाराज
यह शुभघडी है सदसंकल्प की
जिसमे सफल होते हर काज़
बुजुर्गों के सम्मान का
पुनीत अवसर यह कहलाता
चरण छूकर बड़ो के
हर कोई आशीर्वाद पाता
मकर सक्रांति अवसर पर
पात्र को जो करते दान
सामाजिक समानता का
वही बनते बड़ा प्रमाण !
#श्रीगोपाल नारसन
0
0
Post Views:
17