स्वंय को जाने

0 0
Read Time1 Minute, 14 Second

तन की खूबसूरती
एक भ्रम है..!
जो इंसान को घमंडी
बना देता है।
मन की खूबसूरती ही
असली सुंदरता है।
जो दिलको शांत और
मनको व्यवहारिक बनता है।
सब से खूबसूरत तो
आपकी “वाणी” है..!
जो चाहे तो दिल जीत ले..
या चाहे तो दिल चीर दे !!
वाणी की मधुरता से
गैर अपने हो जाते है।
और आपकी दिलसे
तरीफ करते है।
इन्सान सब कुछ
कॉपी कर सकता है..!
लेकिन अपनी किस्मत
और नसीब को नही..!
यदि कर्म अच्छे करोगें
तो फल अच्छा मिलेगा।
भले श्रेय मिले न मिले,
पर श्रेष्ठ देना बंद न करें।
आपकी सेवा भक्ति
एकदिन रंग लायेगी।
तब लोगो की जुबा पर
तुम्हारा ही नाम रहेगा।
कुछ आपके आलोचक
तो कुछ प्रसंशक होंगे।
जो समाज में आपको
शांति से नहीं रहने देंगे।
रखेंगे स्वंय अपना ख़याल
तो आपका हरपल शुभ होगा।
आपके कर्मो से ही
मुक्ति का मार्ग प्रसव होगा।

जय जिनेंद्र देव
संजय जैन (मुंबई)

matruadmin

Next Post

जिंदगी

Mon Jan 11 , 2021
जिन्दगी मे अपनी उजाला भर लो आत्मा को अपनी रोशन कर लो अंधेरा कही पर रह ना जाएं सूरज से ऐसा समझौता कर लो उदासी का नामोनिशान न रहे खुशियो से जिन्दगी रोशन लो छोटी सी जिन्दगी मिली प्रभु से हर क्षण इसका सुकारत कर लो जो आया जग मे […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।