निंदिया रानी

0 0
Read Time2 Minute, 11 Second

जीवन में प्यारी निंदिया ,
श्रृंगार में न्यारी बिंदिया ।
अंखियों में छाए निंदिया ,
माथे पे साजे बिंदियां ।

दोनों करती खूब कमाल ,
करती दोनों खूब धमाल।
दोनों बड़ी हैं बेमिसाल,
खूबसूरती से मालामाल।

अखियां सूनी निंदिया बिन,
श्रृंगार है सूना बिंदिया बिन।
जब साथ ना दे तन और मन,
अा जाए निंदिया जानेमन।

निंदिया के आगोश में जा कर ,
ना रहते हैं हम होश में।
जब जागे हम निंदिया से,
अा जाएं हम जोश में।

दिन भर की आपा धापी में,
जब जब हम निढाल हुए।
ओढ़ निंदिया का आंचल,
तब तब हम निहाल हुए।

सबको ना मिलती यारा ,
जीवन में सुकून की निंदिया।
बड़े जतन करवाती है ,
ये नटखट चंचल निंदिया।

अच्छे कर्म कर ले यारा
चैन की निंदिया पाओगे,
जीवन के सफर में मेरे यारा ,
चैन की वंशी बजाओगे।

दर्द थकान चिंता गुस्सा,
सबसे राहत पाओगे,
प्यार तकरार इजहार में,
सही राह चुन पाओगे।

आती है जब निंदिया रानी,
फर्श भी मखमल लगता है।
गद्दे तकिए नहीं जरूरत,
पत्थर भी पुष्प लगता है।

निंदिया है सबसे अनमोल,
इसको ना दौलत से तोल।
सोना चांदी हीरे मोती,
इसके आगे सब बेमोल।

प्यार में टूटा ,प्रियतम से रूठा,
दिल हो चाहे टुकड़ों में टूटा।
निंदिया रानी आए मनाने,
प्यार से दिल को सहलाने।

सपने दिखाए निंदिया रानी,
जन्नत ले जाए निंदिया रानी।
जो हम सच में पा ना पाएं जानी
सपने में दे जाए निंदिया रानी।

लालच धोखा स्वार्थ कपटता,
निंदिया रानी को भाए ना।
देख मानव की निष्ठुरता,
निंदिया रानी पास आए ना ।

रचना
सपना सिंह
औरैया (उत्तरप्रदेश)

matruadmin

Next Post

प्रेम दिल से होता है

Thu Sep 3 , 2020
मोहब्बत सूरत से नहीं होती है। मोहब्बत तो दिल से होती है। सूरत खुद प्यारी लगने लगती है। कद्र जिन की दिल में होती है।। मुझे आदत नहीं कही रुकने की। लेकिन जब से तुम मुझे मिले हो। दिल कही और ठहरता नहीं है। दिल धड़कता है बस आपके लिए।। […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।