मोहब्बत तुमसे….

0 0
Read Time58 Second

तुम ही से प्यार करता हूँ,
तुम ही पर जान देता हूँ।
दिलकी हर धड़कन को,
मैं पहचान लेता हूँ।
तभी तो लोग,
तेरी मेरी दोस्ती को।
दिलसे आशीर्वाद और,
दुआएं हमें देते है।।

तुम्हारे और हमारे,
प्यार के किस्से।
लोगो की जुबा पर,
हर समय अब रहते है।
जो मोहब्बत की कहानी को,
हर पल हर समय कहते है।
की कैसे दोनों की मोहब्बत,
उस समय परवान चढ़ी थी।।

मोहब्बत में दिलों का,
मिलना बहुत जरूरत हैं।
बिना दिलोंकी धड़कन के,
मोहब्बत हो नहीं सकती।
इसलिए मोहब्बत करना,
बच्चो का खेल नहीं।
इसकी हर एक डगर,
बहुत कंटीली होती है।
जो इस पर चल पाते है,
वही अपनी मोहब्बत को,
अमर कर जाते है।।

जय जिनेन्द्र देव की
संजय जैन (मुम्बई)

matruadmin

Next Post

स्वदेशी

Thu Jul 2 , 2020
अपना देश अपना वेश फिर क्यूं अपनाएं हम विदेशी, अपना वतन,अपना स्वदेशी। विदेशी वस्तुओं का करे बहिष्कार, मिलकर स्वदेशी सामान करें स्वीकार। चीन को उसकी औकात बताए, स्वदेशी अपनाकर शान दिखाएं। चीनी बाजारों को भंग करे, अपना वतन आबाद करें। नहीं चाहिए गुड्डे गुड़ियों का साया, बनता जो विदेशी सामान […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।