Read Time25 Second

अक्सर लोग कहते हैं कि
बड़े लोग कम बोलते हैं
लेकिन,
सच यह है कि
कम बोलने लोग
बड़े होते हैं
वाचाल की शक्तियां
बात- बात में ही
बिखर जाती हैं।
चिंतक की शक्तियां
चिन्तन के सहारे
निखर जाती हैं।।
#सुनील चौरसिया ‘सावन’
कुशीनगर(उत्तर प्रदेश)
Post Views:
508