Read Time1 Minute, 0 Second

जिन्दगी जीना यूं सिखायेगां कौन,
मुझ जैसा सबको मनायेगां कौन!!
महज बात ही हो मेरी कही अगर,
तो आलोचकों को सम्भाल पायेगां कौन!
हर बार झुकते आये है हम ही,
इस बार झुक कर दिखायेगां कौन!
है हालात खराब अब मेरे बहुत,
उनको बेहतर बना पायेगा कौन?
जान ही तो जायेगे एक दिन,
अब धमकियों से डरा पायेगा कौन!
‘ललित’ मरने को तैयार है हमपर कई,
उनसे पीछा मेरा छुड़ा पायेगा कौन!
#ललित सिंह
परिचय :ललित सिंह रायबरेली (उत्तरप्रदेश) में रहते हैं l आप वर्तमान में बीएससी में पढ़ने के साथ ही लेखन भी कर रहे हैंl आपको श्रृंगार विधा में लिखना अधिक पसंद है l स्थानीय पत्रिकाओं में आपकी कुछ रचना छपी है l
Post Views:
473