Read Time44 Second

इन्दौर।
व्यंग्य विधा के श्रेष्ठ कवि और इन्दौर निवासी समाजसेवी प्रीतमसिंह ‘ज़ख्मी’ का रविवार रात औरंगाबाद में अकस्मात निधन हो गया है। एक उत्कृष्ट रचनाकार का यूँ चले जाना शहर,प्रदेश और देश के हिन्दी कवियों, कवि सम्मेलनों और हिन्दी कविता के लिए अपूरणीय क्षति है। ‘मातृभाषा’. कॉम परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि,परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे। साथ ही परिवार को इस दुःख को सहन करने की सामर्थ्य भी दे।
Post Views:
82


सादर श्रृद्धांजलि
श्रद्धांजली !
विनम्र श्रद्धांजलि
सादर श्रद्धांजलि
सादर श्रद्धांजलि
हरि शरणम्
विनम्र श्रद्धांजलि
सादर श्रद्धांजलि