Read Time51 Second

भले ही बढ़ गई तोंद हमारी,और झड़ गए बाल है,,
है लेकिन अपनी भी एक राधा, जिसके हम घनश्याम है,,
जिन नैनों से कभी तीर थे चलते, उनपे चश्में का पहरा है,,
जिन जुल्फों पे लोग थे मरते, अब उनका रंग सुनहरा है,,
फैशन से है नाता तोड़ा, कोई ना अपना ख्याल है,,
है लेकिन अपनी भी एक राधा , जिसके हम घनश्याम है,,
डैनिम पाउडर लगाने वाले,अब जोनसन बेबी लाते है,,
गज़ल, गीत को लिखने वाले अब दूध का बिल बनाते है,,
बीवी, बच्चे, शॉपिगं, बस इन सब का मोह जाल है,,
है लेकिन अपनी भी एक राधा, जिसके हम घनश्याम है,,
#सचिन राणा ” हिरो “
Post Views:
89

