आओ इन जीर्ण दरख्तों में थोड़ी-सी जान फूंकते हैं, इनके अंतस की पीड़ा को स्वर-लय दे आज़ हूँकते हैं। शायद कोई तो समझ सकेगा, दर्द मौन आशाओं का.. या फ़िर बन जाएगा कोई, अनुगामी अभिलाषाओं का। भू का कम्पन समझे कोई, आवेश समझ ले अम्बर का.. कुदरत की हर पीड़ा […]
कभी-कभी भ्रमण में? मिलना रहना खाना पीना घूमना बहुत अच्छा लगता है,पर न जाने क्यों लौटना बिदा होना,पलट के देखना उस पल पलकें भारी करता हैl यादों का वजन, पानी भरे नयन.. कथन-उपकथन, बिताए पल छिन लगा हुआ मन, दिन-दिन की अनुभूति-चित्रण विछोह साथ आ जाता हैl क्या कोई देश, या शहर,प्रकृति भी हमें लिप्त प्रायः करती […]