एक बार राधे श्याम की घर की बिजली ख़राब हो गई , उसने अपने दोस्त बलदेव के बेटे राहुल को बिजली ठीक करवाने के बुलाया ! राधे श्याम और बलदेव बचपन के दोस्त थे, इसलिए राधे श्याम के एक बार बुलाने पर बलदेव अपने बेटे राहुल को लेकर राधे श्याम के घर आ गया ! क्योंकि राहुल बिजली का ही काम करता था, राहुल ने काम करना शुरू किया , तारो में आग लग चुकी थी , इसलिए काफी समय लगा राहुल को बिजली ठीक करने में लाग रहा था , तब तक राधे श्याम और बलदेव बैठ कर चाय पी रहे थे , और राहुल अपना काम कर रहा था !
राहुल को काम करते -करते दोपहर हो गयी थी ! राहुल सुबह से ही तारो को बदलने में लगा हुआ था ! काम खत्म होते ही वह राधे श्याम के पास गया और कहा :
” अंकल जी देख लीजिये , मैंने सारी तारो को बदल दिया है , अब आपको तकलीफ़ नहीं होगी ”
राधे श्याम : ” अच्छा किया बेटा , शुक्रिया। ….अच्छा कितने पैसे हुए ”
राहुल : “अंकल जी १५०० रुपए हुये है ”
राधे श्याम : “इतने ………………..यह तो बहुत ज्यादा है”
राहुल : “अंकल जी काम भी तो बहुत था , सारी तारो को बदलना पड़ा , सुबह से दोपहर हो गई है ”
राधे श्याम : अरे बेटा , क्या बात करते हो १००० ले लो , घर की ही तो बात है , हम कोई बाहर के कोई है ! ”
राहुल थोड़ा उदास हो गया , लेकिन पिता के सामने क्या बोलता , आखिर उसके पिता और राधे श्याम की दोस्ती बहुत पुरानी थी , इसलिए राहुल चुप रहे गया , और घर से बाहर निकल आया !
वही बाहर आकर राहुल देखता है, कि उसकी बाइक की गर्मी के वजह से हवा निकल गई थी , अब राहुल सोचने लगा , कि अब इतनी गर्मी में वह अपने पिता जी को घर कैसे लेकर जायेगा ! तभी उसने राधे श्याम की कार देखी , और उसने राधे श्याम से उसकी कार की चाबी मांगी , तभी राहुल के पिता जी ने उससे कहा बेटा तुम्हें अंकल की कार की चाबी क्यों चाहिए ? “कुछ नहीं पिता जी , बाइक ख़राब है , तो घर कैसे जायेंगे , आखिर अंकल की कार भी तो हमारी ही है !
नाम : चांदनी सेठी कोचर
पिता का नाम : (स्व.) रमेश सेठी
माता का नाम : श्रीमती वीना सेठी
पति का नाम : डॉ. शुभंकु कोचर
स्थायी पता : दिल्ली नई दिल्ली
शिक्षा : बी.एड , एम.ए ( हिंदी साहित्य ) , बी.ए.
साहित्य रुचि : महिला साहित्य और दलित साहित्य
विधा : कहानी , लघु कथा , कविता, लेख , शायरी
प्रकाशित रचनाओं का विवरण – वर्तमान लेखन: दैनिक व साप्ताहिक अखबारों, पत्रिकाओं में कहानी, कविता, लघु कथा सामाजिक लेख. साहित्यपीडिया, स्टोरी मिरर, www.momspresso.com व प्रति लिपि वेबसाइट पर !
प्रकाशित रचनाएं
काव्य : काम वाली, खुशनसीब, हार से मुकाबला, मोहब्बत का दर्द , एक जवाब , पुराने जख़्म , भेद – भाव , मीठी यादे, सम्मान , सोचना जरूर , रिश्ता , मातृ प्रेम का अहसास आदि
लघुकथाएं : अजब – गजब , अनोखा रिश्ता , बेटी, अमूल्य वस्तु, मन की बात , कन्यादान आदि
कहानियाँ : अनहोनी, यादगार सफर, अधूरा इश्क़, विश्वास आदि
लेख : फूलो के भाव, असुरक्षित बालिकाएं आदि
1 . प्रकाशित किताबें –
साझा काव्य संग्रह : ” दीप देहरी “
साझा लघुकथा संग्रह : “सहित्य उदय “
साझा कहानी संग्रह : “दस्तक “
2 . पत्रिका –
पत्रिका काव्य स्पंदन चित्रगुप्त प्रकाशन : ” आज की नारी ” ” मातृ प्रेम का अहसास “ मजदूर पिता
सम्मान
1 . उदीप्त प्रकाशन द्वारा लघुकथा के लिए श्रेष्ठ युवा रचनाकार सम्मान !
2 उदीप्त प्रकाशन द्वारा काव्य के लिए श्रेष्ठ युवा रचनाकार सम्मान !
3 साहित्य संगम द्वारा बोली संबर्धन कार्यक्रम में प्राप्त प्रमाण पत्र !