सारी दुनिया से परे हिन्दोस्तां बनाये अपना ।
हर तरफ खुशहाली होगी खेत मे हरियाली होगी ।
गर करे हम मन मे निश्चय होश का दे दें परिचय ।
आओ दिल को दिल से जोड़ें ईर्ष्या से मुह मोड़ें ।।
आओ अमन की बातें कर लें साथ मिल कर खेलें होली ।।
न लूटेगी कोई अस्मत हर तरफ ईमान होगा ।
जिनने हमको दिया है शिक्षा गुरूओं का सम्मान होगा ।।
भोली जनता को बनाया अपने हाथों का खिलौना ।
भृष्ट नेता कर रहे है काम जो इतना घिनोना ।।
अब न चलने देंगें इनकी वेवजह की घूसखोरी ।
सारी दुनिया से परे हिन्दोस्तां बनाये अपना ।
#महेंद्र सिंह रघुवंशीपरिचय : आपको लेखन कार्य और कविताओं में बहुत रुचि है।गांव में जन्मे महेंद्र सिंह रघुवंशी का पूरा नाम ठाकुर महेन्द्रप्रताप सिंह रघुवंशी है तथा उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव से हुई जबकि बी.ए. और एम.ए. छिन्दवाड़ा से ही किया। हिंदी लेखन में बचपन से रुचि रखने वाले महेंद्रसिंह के पिता जी भी कविताएं रचते है आपकी कविताओं का प्रशारण आकाशवाणी छिन्दवाड़ा में होता रहता है काव्य पाठ में कई प्रथम पुरुष्कार मिले है। जिला कलेक्टर के हाथों पुरुष्कार एबम प्रमाणपत्र मिले। ग्राम पुलपुलडोह निवासी श्री ठाकुर वर्तमान में श्रीराम फर्टिलाज़र्स एंड केमिकल्स में क्रिस्टल इंचार्ज के पद में छिन्दवाड़ा में ही कार्यरत है ।